मध्य प्रदेश में नई भर्ती निकली है नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के कार्यान्वयन में जिला और विकासखण्ड प्रशासन की सहायता, गतिविधियों की योजना
तैयार करना, उनका कार्यान्वयन और निगरानी तथा सभी हितधारकों की भागीदारी की गुणवत्ता में सुधार करने में सहयोग करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के संलग्न सूची अनुसार आकांक्षी विकासखंडों में प्रत्येक विकासखण्ड पर एक “Aspirational BlocksFellow” (ABP फ़ेलो) की नियुक्ति किया जाना है।
Post Name -” ABP Fellow “
वेतन – 55,000/-
शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएँ :-
1. आवेदक का किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (postgraduate) होना अनिवार्य है।
2. आवेदक को डाटा विश्लेषण एवं प्रस्तुती कौशल (data analysis and presentation skills) में निपुण तथा प्रोजेक्ट मेनेजमेंट (project management) में दक्ष होना चाहिए।
3. आवेदक को सोशल मीडिया उपयोग से पूर्ण परिचित होना चाहिए ।
4. आवेदक को विकास संगठन (development organizations) के साथ कार्य इंटर्नशिप का अनुभव तथा communication skills में दक्ष होना चाहिए।
5. आवेदक को संबंधित विकासखण्ड का स्थानीय बोली का ज्ञान होना चाहिए एवं आवेदक को हिन्दी, अंग्रेजी (English) बोलना एवं लिखने की दक्षता होना चाहिए।
6. Development/ Rural Stream में उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी |
आयु सीमा
ABP Fellow के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए ।
चयन प्रकिया
इस भर्ती परीक्षा में मात्र 15 नंबर का साक्षात्कार है , MP ABP Fellow बनने के लिए बाकी 85 नंबर आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निम्नानुसार होगी
Post Graduate – 50
Computer Diploma/ Degree – 10
अनुभव – 5
इन्टरशिप प्रमाण पत्र – 10
मध्य प्रदेश के मूल निवासी – 10 ( संबधित जिला -10 / अन्य जिला -5 )
साक्षात्कार – 15
कुल अंक – 100
आवेदन फार्म व शुल्क
इस भर्ती में आपका कोई आवेदन शुल्क नही लगेगा आपको आवेदन Email के माध्यम से करना है जिस जिले में भर्ती होना है उस जिले के कलेक्टर को नीचे दिये गये फार्म को भर कर सभी Document लगा कर मेल करना है सभी जिलो की मेल आईडी आपको नीचे मिल जाएगी
आवेदन करते समय Subject field of email “Application for ABP Fellow (Name of Block/blocks, District)” लिख कर भेजे
महत्वपूर्ण बिन्दु
आवेदन तिथि – 15/01/2024
अंतिम तिथि – 29/01/2024
महत्वपूर्ण लिंक
Official notification – click here
Off-line Form – click here
Join telegram Group – click here
1 thought on “ABP Fellow Recruitment 2024”