Edcil PGT Recruitment 2024

एक लाख 40 हजार महीना कमाने का बड़ा मौका

जी हां दोस्तो आपको एक लाख चालीस हजार रुपये कमाना है तो हम आज एक ऐसी ही एक नौकरी EDCIL मे निकली है जिसकी जानकारी ले कर आये है Notification से संबंधित सभी जानकारी जैसे :- Qualification , Age , Apply Process, salary etc.

EDCIL (India) Limited, शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय (Royal) की ओर से भूटान सरकार), भर्ती के लिए भारतीय PGT Teachers से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है

अनुबंध के आधार पर भूटान सरकार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए निम्नलिखित शिक्षण पद:

Post subject:-

‌• Mathematics

ICT/Computer Science/IT

• Chemistry

• Physics

महत्वपूर्ण तारीख

Online आवेदन तिथि – 16/01/2024
आवेदन अंतिम तिथि – 15/02/2024

कुल पद संख्या :-

Computer Science/ICT – 28

Physics – 18

Chemistry – 19

Mathematics – 35

योग्यता :-

PGT Teachers (Physics,Chemistry,Mathematics)

  • ‌स्नातकोतर ( संबंधित विषय ) 60 % से ज्यादा
  • ‌B.Ed. ( मान्यता प्राप्त संस्था से )
  • ‌English में निपुण
  • ‌11 वी और 12 वी पढ़ाने का 5 साल का अनुभव
  • ‌शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में उच्च दक्षता।

PGT ( Computer Science/IT ) 

  • स्नातकोतर ( संबंधित विषय ) 60 % से ज्यादा
  • ‌English में निपुण
  • ‌11 वी और 12 वी पढ़ाने का 5 साल का अनुभव
  • ‌शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में उच्च दक्षता।

 

आयु

55 वर्ष अधिकतम आयु गणना ( 16/01/2024 )
अच्छी शारीरिक फिटनेस बनाए रखें और ऐसी कोई चिकित्सीय स्थिति न हो जो बाधा उत्पन्न कर सकती हो
अनुबंध अवधि के दौरान सेवाओं देने से पहले अभ्यर्थियों को एक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक होगा
(ज्वाइनिंग के समय )

वेतन :– 1 लाख 40 हजार प्रति महीना और साथ में मेडिकल , TA , HRA etc. सभी नियम अनुसार मिलेगा

आवेदन करने की प्रक्रिया :-

  1. ‌पहले आपको नीचे online आवेदन का link मिलेगा
  2. ‌इस लिंक के माध्यम से पहले Email को Ragistration कर पासवर्ड बना लेवे
  3. ‌अब सभी जानकारी को फार्म में डाल कर
  4. ‌जरूरी Document को Upload करे
  5. ‌आवेदन करने से पहले आपके पास नीचे दिये गये जरूरी Document होना चाहिये

ईमेल आईडी;
👉 व्यक्तिगत और शैक्षिक योग्यता विवरण (मानक X (10वीं), XII (12वीं) की मार्कशीट,
स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम मार्कशीट);
👉 हालिया फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी (जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में 3 सप्ताह से अधिक पुरानी नहीं);
👉 काली स्याही पेन के साथ हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतिलिपि (जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में);
👉 छवि का आकार न्यूनतम 20 केबी और अधिकतम 50 केबी होना चाहिए;
👉 अंतिम आहरित वेतन के साथ कार्य अनुभव प्रमाण पत्र;
👉 आईडी-प्रूफ के रूप में पासपोर्ट या वोटर-आईडी

नौकरी स्थान – भूटान में कही भी

Selection Process Edcil PGT 

  1. ‌Online interview
  2. ‌Physical interview
  3. ‌Document verification
  4. ‌Medical

 

महत्वपूर्ण लिंक
अंतिम तिथि – 15/02/2024
Notification – EDCIL PGT Recruitment
Online Apply Link – check

 

More information join telegram

Click here 

1 thought on “Edcil PGT Recruitment 2024”

Leave a Comment